ईटीवी में बदलाव का दौर जारी है. ईटीवी छत्तीसगढ़ में प्रकाश चंद्र होता ने सीनियर एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है। प्रकाश पहले भी ईटीवी का हिस्सा रह चुके है। अभीतक ईटीवी छत्तीसगढ़ की कमान प्रियंका कौशल के पास है। जगदीश चंद्रा के इस्तीफा देने के बाद नेटवर्क18 के इशारे पर एक के बाद एक स्टेट एडिटर बदले जा रहे हैं। एक बात तो साफ़ है कि नेटवर्क18 के इशारे पर उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो जगदीश चंद्रा द्वारा लाए गए थे।
राकेश पंडित और गौरव मिश्रा ने सुदर्शन न्यूज ज्वाइन कर लिया है. राकेश पंडित इसके पहले एपीएन न्यूज चैनल में कार्यरत थे. राकेश पंडित और गौरव मिश्रा को सुदर्शन न्यूज ने यूपी चुनाव के कवरेज की कमान सौंपी है. राकेश पंडित गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से नोएडा में मीडिया में सक्रिय हैं. वे पहले भी सुदर्शन न्यूज के हिस्से रह चुके हैं. वे अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा, हमार टीवी, आर्यन टीवी आदि में रह चुके हैं. उनका मीडिया का करियर करीब 13 साल का है. सुदर्शन न्यूज में राकेश पंडित को स्पेशल करेस्पांडेंट का पद मिला है.
Comments on “प्रकाश चंद्र होता बने ईटीवी छत्तीसगढ़ के सीनियर एडिटर, राकेश पंडित और गौरव मिश्रा सुदर्शन न्यूज से जुड़े”
फर्जी है. गौरव मिश्रा तो बचपन से सुदर्शन न्यूज़ में हैं