मुम्बई से एक बड़ी दुखद खबर आ रही है। यहां पत्रकार पीयूष उपाध्याय ने अपने घर के अंदर आत्महत्या कर लिया। वे मुम्बई के मालाड पश्चिम स्थित मार्वे रोड पर बनी अस्मिता बिल्डिंग में रहते थे। वहां शुक्रवार की सुबह 8-30 बजे उन्होंने आत्महत्या किया। वे दैनिक जागरण सहित दोपहर का सामना तथा अन्य अखबारों के लिए फ्रीलांसिंग करते थे।
वे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव तथा अभिनेता राहुल रॉय आदि के बिजनेस मैनेजर भी थे। उनके निधन पर फ़िल्म पत्रकारों की संस्था चेम्बर ऑफ फ़िल्म जॉर्नलिस्ट के प्रेसिडेंट इंद्र मोहन पन्नू , उपाध्यक्ष अतुल मोहन, ट्रेजरार मनीषा रेगे, फ़िल्म पत्रकार मिथलेश सिन्हा, नरेंद्र गुप्ता, पुनीत खरे, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पराग छापेकर, इकबाल परवेज, रवि जैन, सैयद इकबाल, रोहित तिवारी, शशिकान्त सिंह, भारती दुबे आदि ने गहरा शोक जताया है।