खबर बरेली से है. यहां दैनिक जागरण के संपादक के रूप में कार्यरत प्रदीप शुक्ला का ट्रांसफर प्रबंधन ने वाराणसी कर दिया है. प्रदीप बनारस के नए संपादक होंगे. उनकी बरेली की कुर्सी पर धर्मेंद्र त्रिपाठी बैठेंगे जो अभी दैनिक जागरण मुरादाबाद के संपादक हुआ करते थे. ज्ञात हो कि पिछले दिनों दैनिक जागरण बनारस के संपादक आलोक मिश्र को नईदुनिया छत्तीसगढ़ का स्टेट हेड बनाकर भेजा गया. तबसे कयास लगाए जा रहे थे कि बनारस का संपादक किसे बनाया जाएगा.
प्रदीप शुक्ला पहले अमर उजाला कानपुर में हुआ करते थे फिर दैनिक जागरण नोएडा में कार्यरत रहे. उन्हें बाद में बरेली का संपादक बनाया गया. अब उन्हें बनारस की जिम्मेदारी दी गई है. धर्मेंद्र त्रिपाठी दैनिक जागरण कानपुर में लंबे समय तक रहे. बाद में उनका तबादला दैनिक जागरण नोएडा किया गया. वे काफी समय से दैनिक जागरण मुरादाबाद के संपादक के रूप में कार्यरत थे. अब वे दैनिक जागरण बरेली का कार्यभार देखेंगे.