प्रत्यूष रंजन इंडिया टीवी डिजिटल के संपादक (न्यूज) बन गए हैं. वे अभी तक न्यूज नेशन डिजिटल में संपादक (डिजिटल) हुआ करते थे. प्रत्यूष ने न्यूज नेशन में एडिटर डिजिटल के पद पर पिछले साल जुलाई महीने में ज्वाइन किया था. वह न्यूज नेशन चैनल के सभी डिजिटल कंटेंट को हैंडल करने वाली टीम को हेड करते थे. न्यूज नेशन से पहले प्रत्यूष हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल में न्यूज एडिटर हुआ करते थे.
एचटी मीडिया की आनलाइन विंग को उन्होंने पांच साल काम करने के बाद नमस्ते किया. हिंदुस्तान टाइम्स डाट काम से प्रत्यूष 2011 में जुड़े थे. उन्होंने कई प्रयोग एचटी डिजिटल के साथ रहकर किया. प्रत्यूष ने इंडिया टुडे डिजिटल, भास्कर ग्रुप के आनलाइन विंग, ईटीवी न्यूज आदि के साथ भी काम किया हुआ है.