ईटीवी भारत के आफिस में अपने सहकर्मियों के साथ सेल्फी लेते प्रवीण बागी
पटना से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने कशिश न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बाबत फेसबुक पर अपने सभी परिचितों को सूचित किया है. नई पारी की शुरुआत उन्होंने ईटीवी भारत के साथ की है.
प्रवीण बागी कई न्यूज चैनलों और अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने हिंदुस्तान अखबार में सिटी इंचार्ज के रूप में काम किया. महुआ न्यूज चैनल में एडिटर इनपुट के पद पर रहे.
वे पहले भी ईटीवी में काम कर चुके हैं. तब वे ईटीवी बिहार और झारखंड के डिप्टी न्यूज कोआर्डिनेटर हुआ करते थे. सिवान के रहने वाले प्रवीण बागी ने आज ईटीवी भारत के आफिस पहुंच कर नए कार्यभार को संभाल लिया.
प्रवीण बागी ने फेसबुक पर कशिश न्यूज को अलविदा लिखते हुए यहां मिले स्नेह और सम्मान के लिए दिल से आभार जताया है.