प्राइम न्यूज चैनल में सेलरी माँगने पर चली जाती है नौकरी!

Share the news

प्रिय महोदय,

मैं स्नेह कमल सेठ पिछले काफी दिनों से प्राइम न्यूज चैनल मे दिल्ली मे संवाददाता के रुप मे कार्यरत था. पहले इस चैनल मे सैलरी लगभग 25 दिन देर से आती थी. परंतु अब दो महीने बाद सैलरी देते हैं।

जो विरोध करता है उसे निकाल देते हैं। सैलरी भी नहीं देते।

19 जुलाई को जब मैने चैनल के एच आर कफील जी और सम्पादक विवेक पाठक को काल किया मई और कहा कि जून की सैलरी बाकी है अब जुलाई भी खत्म हो रही है पैसे जरूरत है, तो विवेक पाठक ने कहा कि कल आकर मो. इजाज जी (COO) से मिल लो।

20 जुलाई को मैं जब इजाज जी से मिला तो उन्होंने कहा कि आप कल से काम पर मत आना, एक दो दिन मे आपका फुल एंड फाइनल हिसाब हो जाएगा।

महोदय, नियमानुसार मुझे बगैर नोटिस या बगैर भुगतान के हटाया गया। इसके दो दिन बाद जब मैनें एच आर से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि चैनल की पालिसी के अनुसार आपको 45दिन बाद फुल एंड फाइनल करेंगे। मैने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र भी किया परंतु मुझे भुगतान नहीं किया गया।

इसके बाद 5 अगस्त को मेरा दिल्ली में ही रोड एक्सीडेंट हो गया। तब से अब तक मैं लगातार दिल्ली के सुश्रुत ट्रामा सेंटर मे भर्ती हूँ। मेरे ऐडी मे राड डाली गयी है, अब घुटने की सर्जरी होनी है।

मैनें एकबार फिर एक्सीडेंट वाली बात एच आर कफिल अहमद और चैनल के एम डी मोहसिन खान को काल करके बतायी और कहा कि इस समय मुझे पैसे की सख्त जरूरत है। फिर भी आज तक कोई पेमेंट नही किया।

प्राइम न्यूज चैनल पर मेरा दो महीना 20दिन की सैलरी, दो नोटिस पीरियड की सैलरी के साथ 26 अक्टूबर 2021 से लेकर 20अगस्त 2022 तक का पर्फामेंस इनसेंटिव बाकी है।

अतः आप श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरे आर्थिक और शारीरिक हालात को देखते हुए मेरी मदद करें।

मेरे अलावा लगभग 7-8 लोग और हैं जिनके साथ यही हुआ है, बिना नोटिस बिना सैलरी के निकाल दिया है।

धन्यवाद

स्नेह कमल सेठ

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *