
एलियंस के बारे में हारवर्ड यूनिवर्सिटी के विख्यात एस्ट्रोनॉमर अवी लोब के नवीनतम खुलासे को लेकर भड़ास पर इंटरव्यू देखें। इनकी हालिया किताब एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल ने छपते ही खलबली मचा दी है क्योंकि इन्होंने वैज्ञानिक तरीक़े से समझाया है, कैसे एलियंस का एक यान हाल में पृथ्वी के करीब से गुज़र गया है। इस वक्त ब्लैकहोल और एलियंस पर सबसे प्रामाणिक बातचीत कर सकने वाले फिलहाल यही शख्स हैं।
स्टीफ़ेन हाकिंग के मित्र रहे प्रोफेसर लोब का ये साक्षात्कार भड़ास के टेक्निकल डायरेक्टर दिवाकर सिंह ने किया है।
हाँ, भारत में भड़ास पहला संस्थान है जिसने उनका इंटरव्यू किया है। नीचे प्रोफेसर अवी लोब के इंटरव्यू का पहला पार्ट दिया गया है। कोशिश की गई है कि ये इंटरव्यू हिंदी के पाठकों तक भी पहुंचे इसलिए बातचीत का सारसंक्षेप हंदी में लिख के वीडियो में बातचीत के क्रम के साथ-साथ डाल दिया गया है।
देखें साक्षात्कार-