Appeal To Join Us – Against DAVP New Policies Harming Small & Medium Newspapers – 28 June 2016 – 10 AM
DAVP की दमन कारी नीतियों के ख़िलाफ़ सभी अख़बार मालिकों, मुद्रक, प्रकाशकों, संवाददाताओं एवं पत्रकार बन्धुओ से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी मे हमे एक जुट होना है और 28 जून को जंतर मंतर धरना स्थल पर पहुंच कर सरकार को बताना है कि अख़बार कभी छोटा या बड़ा नहीं होता। अख़बार अख़बार होता है। हम क्योंकि एक नहीं हैं, इसलिए इसका फायदा सरकार उठा रही है। हमने अपने आप को लघु और मध्यम की श्रेणी मे बांटने के साथ साथ अलग अलग समूहों मे बाँट लिया है।
किसी ने अपने संगठन का नाम A रख लिया किसी ने B। इसी बंटवारे का फायदा बाहरी ताकतों ने उठाया और अख़बार जैसे पवित्र कार्य का बाजारीकरण कर दिया। उन्हीं व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिये DAVP ने यह नई पॉलिसी घोषित की है। हमे अपनी एक जुटता का परिचय देना है। संगठन कोई भी हो, मकसद एक होना चाहिए। इस नई पालिसी का विरोध दर्ज करवाएं। आज हमें अपनी एकता रखनी है। इसलिये सभी बन्धुओ से अनुरोध है आपसी मतभेद भुला कर जंतर मंतर पर जरूर पहुचंने का कष्ट करें।
Date: 28 June 2016
Time: 10 AM
Venue: Dharna Sthal, Jantar Mantar, Delhi
For More Details Contact
Ankit Raj Gupta
Rajmangal Times
+91 92666 78777