Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

PTI के रिपोर्टर ने दो मिनट में कंगना को उनकी औकात दिखा दी, देखें भास्कर में छपी ये खबर

इस मसले पर पत्रकार समरेंद्र सिंह और अभिषेक उपाध्याय के विचार….

Samarendra Singh : कंगना और उनकी बहन की सोच और उन दोनों के तौर तरीकों से किसी को दिक्कत हो सकती है। लेकिन खुद को लिबरल और लोकतांत्रिक कहने वाले पत्रकार, फ्री स्पीच के पैरोकार प्रतिबंध लगाएं… यह बात हजम नहीं होती। प्रतिबंध की वकालत करने वाले या फिर प्रतिबंध को जायज ठहराने वाले सभी पत्रकारों और उनके संगठनों की मैं घोर निंदा करता हूं।

Abhishek Upadhyay : ये पत्रकारिता के कौन से खुदा हैं जो कंगना रनौत को बैन करने की धमकी दे रहे हैं? मतलब एक अभिनेत्री ने कुछ पलटकर बोल क्या दिया, मानो आपके फ्रांस के एफिल टॉवर से भी ऊंचे ‘ईगो’ पर किसी ने अमेरिकी स्कड मिसाइल दाग दी हो? रोज़ रोना रोते हो कि सरकार हमे ये नही करने दे रही है? उस चीज़ की कवरेज से बैन कर रही है? सवाल नही पूछने दे रही है? हमारा वहां घुसना बैन कर दिया है? ब्ला..ब्ला..ब्ला.. और अब जब अपनी बारी आई तो खुद ही सरकार बन गए!! अपने ही हाथों से पत्रकारिता की इमरजेंसी का ये अध्यादेश साइन कर दिया?

Advertisement. Scroll to continue reading.

वाकई गज़ब का दोहरा चरित्र है। अभी हाल ही में वित्त मंत्री ने बिना अपॉइंटमेंट वित्त मंत्रालय में घुसना “बैन” कर दिया तो अखबार के फ्रंट पेज पर खबर छापकर विरोध हो रहा है! रोज़ हो रहा है। दिन रात हो रहा है। होना भी चाहिए। पर इस बैन का विरोध कहां है? अपने अपने ईगो के हॉकिन्स प्रेशर कुकर में? या फिर आपसी सम्बन्धों के फर्निश्ड ड्राइंग रूम में? मतलब सरकार के अगुवा आपको इंटरव्यू न दें, आपका सरकारी विज्ञापन रोक दें, मिलने का मौका तक न दें, सब कर दें पर उनके आगे आपकी ज़ुबान नही निकलेगी क्योंकि तब रोटी से लेकर प्रोविडेंट फंड और विज्ञापन से लेकर रिटायरमेंट तक के डर, बिन मौसम वाली बारिश की तिरपाल बनकर तन जाएंगे!!

मगर एक अभिनेत्री ने पलटकर कुछ बोल क्या दिया, पत्रकारिता के स्वघोषित अल्बर्ट आइंस्टीनों की आंख में जैसे खून उतर आया हो। उसे बैन करने निकल पड़े। मने सलमान खान बेइज्जत कर दे तो हाथ जोड़ लेंगे, ऋषि कपूर हाथ छोड़ दे तो ज़मीन पकड़ लेंगे मगर एक अभिनेत्री ने दो चार बातें क्या बोल दीं, खुद को अकड़ में चाचा चौधरी की कॉमिक्स का विशालकाय साबू समझ लिया।
आखिर में कंगना की हिम्मत को सलाम जिसने न केवल माफी मांगने से मना कर दिया है बल्कि पत्रकारिता के नाम पर अहंकार का टैबलॉयड निकालने वाले इन माफी-पुत्रों को यह कहकर उनकी ज़मीन दिखा दी है कि प्लीज मुझे बैन करो। अब कर लो बैन। अहंकार के हर सूखे हुए बुरादे को किसी न किसी जलती हुई माचिस से दो चार होना होता है। इस बुरादे की माचिस यही थी। Well Done कंगना!

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे प्रकरण को समझने के लिए ये वीडियो देखें…

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1149150022698590208
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1149154836077674497

The Entertainment Journalists’ Guild of India has decided to boycott Kangana Ranaut, a delegation from the group told producer Ekta Kapoor on Tuesday, two days after the actor’s spat with a PTI journalist at a promotional event. Members of the Guild also demanded a public apology from both Kapoor and Ranaut, journalists present at the meeting said.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Kapoor, who is producing Ranaut’s upcoming film Judgementall Hai Kya, agreed to issue the apology and expressed regret over Sunday’s incident, which has prompted a backlash against the star on social media, the journalists said.

“We, as a guild, have collectively decided to boycott Ms Ranaut and not give her any media coverage,” the delegation said in its letter to Kapoor, adding that the boycott will not affect the film or the rest of the cast. The journalists conveyed to the producer that they have decided to “boycott” Ranaut from future events until the actor apologises for Sunday’s incident.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The members said in the letter that Ranaut had lashed out at PTI journalist Justin Rao even before he could complete the question that he was asking at the press conference to promote the film on the pretext that he was running a “smear campaign” against her. Ranaut had also accused Rao of writing negatively about her film Manikarnika.

The journalist denied the allegations and the actor’s claim that he personally messaged her and spent three hours in her vanity van. He said he met the actor briefly for an interview and there were no personal messages.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ranaut’s sister Rangoli Chandel said on Twitter that the actor will not apologise. “I promise one thing that there will be no apology from Kangana,” she tweeted and described the journalists as anti-national. Judgementall Hai Kya, which also features Rajkummar Rao, is scheduled to be released on July 26.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Bhavi

    July 12, 2019 at 9:22 pm

    Vaah ! Kangna
    Salaam he aapko

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement