इंदौर से खबर है कि बंसल न्यूज ने अपने रिपोर्टर और कैमरामैन समेत तीन की छंटनी कर दी है. इंदौर के रिपोर्टर पुनीत विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में बंसल न्यूज़ को एक अलग पहचान दिलाई और खबरों में सबसे आगे रखा. अब इन्हें ही चैनल से अचानक कार्यमुक्त कर दिया गया है.
बताया जाता है कि बिना नोटिस के पुनीत व रवि और बंटी नामक दो कैमरामैन को कार्यमुक्त कर दिया गया. लोकसभा चुनाव बीतने के बाद आर्थिक संकट से गुजर रहे प्रादेशिक न्यूज़ चैनलों ने बचाव में बस छंटनी का रास्ता अख्तियार किया है.
ज़ी ग्रुप भी इंदौर से पूरे स्टाफ को हटा चुका है. केवल एक कैमरामेन प्रदेश की आर्थिक राजधानी में रख छोड़ा है. राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन में कटौती के कारण मीडिया इंडस्ट्री संकट से जूझ रहा है.