नई दिल्ली : पंजाब केसरी अंबाला ने पे रोल पर काम कर रहे 18 लोगों से 31 मार्च की तारीख से इस्तीफे लिखवा लिए हैं।
यह नापाक हरकत पंजाब केसरी ने शायद 23 अप्रैल को की है। यह करतूत पंजाब केसरी वालों ने अप्रैल में 20 तारीख के बाद की है क्योंकि इससे पहले दिल्ली कार्यालय में दिल्ली सरकार की ओर से मजीठिया वेज बोर्ड को लागू कराने के संदर्भ में एक पत्र उन्हें लिखा गया था। इस पत्र का सीधा जवाब देने के बजाय पंजाब केसरी वालों ने कहा कि उनका मुख्य कार्यालय जालंधर है इसलिए वे अभी जवाब नहीं दे सकते।