इलाहाबाद। ‘न्यायाधीश’ पत्र समूह के संस्थापक एवं संपादक डॉ. रघुबीरचन्द जिन्दल का आज गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित महराजा अग्रसेन हास्पिटल में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। हिन्दी पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले डॉ. जिन्दल पिछले तीन माह से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान कोई सुधार न होने पर उन्हें महाराजा अग्रसेन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को सुबह उन्होंने अन्तिम सांस ली।
डॉ. जिन्दल अपने पीछे पत्नी प्रभा जिन्दल व पुत्र सुश्रुत जिन्दल को छोड़ गये हैं। उनका अन्तिम संस्कार नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया। डॉ. जिन्दल की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में पत्रकार, राजनैतिक दलों के नेता, समाजसेवी, अधिकारीगण व गणमान्य लोग शामिल रहे।