Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

वे जो कहते हैं ‘भारत में पत्रकारिता मर चुकी है’…

राहुल पांडेय-

जो लोग यह कहते हैं कि ”भारत में पत्रकारिता मर चुकी है,” क्या यह बताने का कष्ट करेंगे कि जिले तहसील के रोज ब रोज पिटते पत्रकारों के साथ वे आखिरी बार कब खड़े हुए थे? कब उनकी शर्मनाक सैलरी के लिए आवाज उठाई थी?

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी कोरोनाकाल में हजारों पत्रकारों की नौकरी चली गई, मगर पत्रकारिता को मरा घोषित करने वालों के मुंह से क्या मजाल कि चूं तक निकली हो। मीठा चाहिए तो चीनी डालनी होती है। आखिरी बार कब उन्होंने देशभर के परेशान हाल श्रमजीवी पत्रकारों के हक की बात की थी?

उनसे पूछिए मजीठिया तो पूछते हैं कि वही चौक का चाटवाला ना? बहुत अच्छी बनाता है। पत्रकार तो रोज खबर लिखता है, हर तरफ से डांट मार खाता है, और अपनी मेहनत के कभी भी पूरे पैसे नहीं पाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो लोग यह कहते हैं कि ”भारत में पत्रकारिता मर चुकी है”, मैंने अक्सर देखा है कि वे पत्रकारों को यह भी सलाह देते हैं कि ”पैसे नहीं हैं तो कुछ और कर लो। किसी ने रोका है क्या? या डॉक्टर से लिखाकर लाए हो कि खबर नहीं लिखी तो मर जाओगे?” तो जो लोग यह कहते हैं कि ”भारत में पत्रकारिता मर चुकी है,” अक्सर ऐसे लोग मुझे सिरे से संवेदनहीन मिले।

उनसे आप दुनिया जहान पर बहस कर लीजिए, मगर एक गिलास पानी मांगा तो मुंह आड़ा तिरछा बनने लगता है। कहीं भूले से साथी पत्रकार की दिक्कतों की बात छेड़ दी तो फिर वह अपने धौरे दोबारा वैसे नहीं बैठाता, जैसे पूछने से पहले बैठाता था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनसे लाख गुने अच्छे वे लोग हैं जो हमारे जिले तहसील के पत्रकारों को यह पूछ लेते हैं कि रोटी खाई? पानी पिया? अगर यह कहना ही है कि ”पत्रकारिता मर चुकी है” तो यह भी जान लीजिए कि इसे जिंदा करने कोई मंगल ग्रह से नहीं आएगा।

चवन्नी देनी नहीं और गान अमरीका का। गल्ले पे बैठकर फेसबुक पर जो मर्जी अल्ल बल्ल सल्ल पोस्ट कर देना और हर पाद के साथ यह निकालना कि ”भारत में पत्रकारिता मर चुकी है,” कहीं से कैसी भी पत्रकारिता नहीं है, बल्कि ये किसी ऐसे किसान की लट्ठकारिता है, जिसके जुते हुए दोनों बैल भूखे हैं, फिर भी वह उन्हें लट्ठ मार मारकर कहता है, चल-चल, बढ़-बढ़!! हइया हो!!

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Lalit Pandey

    February 27, 2021 at 8:49 pm

    बिलकुल सही कहा आपने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement