अजय प्रकाश-
ध्यान रहे मुंह से आपके उफ न निकले रेल का किराया देखकर। आपको अभी और अच्छे दिनों का इंतजार करना है, अभी मोदी जी को रेलवे को हवाई जहाज बनाना है…किराया बराबर करना है…

असीमा भट्ट-
यह पटना से मुम्बई रेल टिकट है जिसका किराया है 9500 (नौ हज़ार पांच सौ रुपए). अगर हम अब भी नहीं बोले तो यह देश ग़रीबों(90%) के जीने लायक तो नहीं ही बचेगा. मैं दुर्गा पूजा से बिहार (घर) जाना चाहती थी और रेल और हवाई जहाज़ दोनों का किराया मेरे बस के बाहर था इसलिए नहीं जा पायी. इस टिकट की तस्वीर ट्विटर से ली है।

रविशंकर उपाध्याय-
…छपरा छठ मनाने जाएंगे और भीड़ के कारण मर जाएंगे! बाघ एक्सप्रेस से हावड़ा से छपरा आ रहे मजदूर दिनेश महतो की मौत हो गयी। खबर आई है कि अत्यधिक भीड़ में उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और उसकी मौत हो गयी। इसका जिम्मेदार कौन है? इसके पहले सूरत में एक मजदूर की मौत हो गई थी। लाखों लोग टिकट का पैसा दे रहे हैं लेकिन व्यवस्था कहां है! छठ जैसे लोकपर्व में डायनेमिक फेयर वसूल रहे हैं। क्या देश मे केवल कुछ राज्यों की ही चिंता की जाएगी, बाकी राज्य इनके उपनिवेश हैं?



और ये है डबल इंजन डबल धमाका-,
