ज़ी न्यूज़ मप्र-छग के चैनल हेड और संपादक रहे राजेंद्र शर्मा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया भोपाल में पॉलिटिकल एडिटर के पद पर आमद दी है. पिछले 16 साल से ज़ी न्यूज़ में काम करने के बाद राजेंद्र शर्मा ने मार्च में ज़ी समूह से इस्तीफ़ा दे दिया था. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रिंट मीडिया में लौटना शर्मा जी के लिए नया नहीं है. 1999 के पहले वे इंडियन एक्सप्रेस में कई साल काम कर चुके हैं.
उधर, मेरठ से खबर है कि हिन्दुस्तान अखबार के सम्पादक सूर्यकान्त दिवेद्वी ने मवाना कस्बे के रिपोर्टर भूपेंद्र शर्मा को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र को अनुबंध खत्म होने का पत्र संपादक ने थमाया है.