इलाहाबाद के वरिष्ठ छायाकार राजीव बोस का आज निधन हो गया। राजीव जी इलाहाबाद में विभिन्न अखबारों में लम्बे समय तक सेवाएं देते रहे।
राजीव जी इलाहाबाद के प्राचीन मोहल्ले दारागंज में रहते थे। परिवार में उनकी इकलौती बेटी है। पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण पहले ही हो चुकी है। इन दिनों राजीवजी आर्थिक तंगी में रह रहे थे।