अमर उजाला मुरादाबाद में कार्यरत संपादक रणदीप वशिष्ठ का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर मेरठ से नीरज तिवारी जी आ गए हैं। रणदीप ने जम्मू में अमर उजाला के संपादक के बतौर ज्वाइन कर लिया है।
मुरादाबाद मंडल में अमर उजाला की निरंतर घट रहा सरकुलेशन प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। अमर उजाला के निदेशक तन्मय माहेश्वरी पिछले दिनों मुरादाबाद थे। उन्होंने कई बैठकें कीं।
पिछले 6 साल में अमर उजाला मुरादाबाद में चार संपादक बदल चुके हैं। वर्ष 2016 में नीरज कांत राही के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से मुरादाबाद में अमर उजाला की व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई हैं।
अमर उजाला को अमरोहा जिला मुख्यालय पर एक जिला प्रभारी तक नहीं मिल पा रहा है। फ़िलहाल फोटोग्राफर अनिल चौहान को ही जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।