वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी ने लाइव इंडिया समूह के अखबार ‘प्रजातंत्र लाइव’ और उसकी मासिक पत्रिका ‘लाइव इंडिया’ को बतौर ब्यूरो चीफ ज्वाइन किया है। रास बिहारी इससे पहले दैनिक हिन्दुस्तान, नई दुनिया और हिन्दी मैगज़ीन गवर्नेंस नाऊ में काम कर चुके हैं।
वहीं दीपिका शर्मा ने ‘आज तक’ की वेबसाइट के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। दीपिका इससे पहले जागरणडॉटकॉम, आधी आबादी(वेबसाइट) और नई दुनिया के साथ भी काम कर चुकी हैं।
फैज़ाबाद से सूचना है कि रोहित तिवारी को ‘रफ्तार न्यूज़’ का ब्यूरो चीफ बनाया गया है।