सारे बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए सरकार ने जो धार्मिक झगड़े का माहौल बनाया है वह अब अपने चरम की तरफ़ जा रहा है। भावनाओं में बहकर कुछ मुस्लिम मीडियाकर्मी भी रियेक्ट कर जा रहे हैं।
एक मुस्लिम महिला रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ पोस्ट कर दिया जिसके बाद उसके ख़िलाफ़ ढेर सारे लोग आवाज़ उठाने लगे।
एंकर का नाम है नग़मा शेख़। वे news1 india चैनल में काम करती हैं। बवाल बढ़ने के बाद चैनल प्रबंधन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
नगमा न्यूज़oneइंडिया की लखनऊ की रिपोर्टर हैं. इनकी सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को देखते हुए संस्थान की तरफ से इन से स्पष्टीकरण मांगा गया कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर आप इस तरह की पोस्ट कैसे कर सकती हो?
इस पर नगमा ने जवाब दिया कि मैंने यह पोस्ट नहीं की, मेरा सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया है जिसकी कंप्लेंट मेल लखनऊ के साइबर थाने में कर रहे हैं।
नगमा की सफ़ाई से संतुष्ट न होते हुए संस्थान ने जांच होने तक इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संस्थान से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर नग़मा जांच में निर्दोष पाई जाती हैं तो संस्था से जुड़ी रहेंगी अन्यथा जांच में जो भी आएगा उसके अनुसार कानून अपना काम करेगा।
One comment on “मुस्लिम महिला रिपोर्टर ने शिवलिंग मुद्दे पर ये ट्वीट कर मुश्किल में डाल दी अपनी नौकरी!”
She need to be booked