मथुरा। पत्रकार ऋचा पंडित पानेरी को हाल ही में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में ब्रज प्रेस क्लब मथुरा की ओर से मथुरा में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। मथुरा से प्रकाशित पत्रिका ‘बेटियां’ की उदयपुर की ब्यूरो चीफ श्रीमती ऋचा पंडित पानेरी को यह सम्मान उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री रामसकल गुर्जर के हाथों दिया गया।
इस मौके पर ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु सहित पूर्व मंत्री एवं यूपी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। ऋचा को यह सम्मान विगत सात वर्षो के दौरान जन सरोकारों से ओतप्रोत पत्रकारिता एवं नारी सशक्तिकरण की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रदान किया गया है।