बागपत में नेशनल हाइवे 709 बी पर सड़क हादसे में पत्रकार संजीव शर्मा की मौत। गुफा वाले मंदिर के पास संजीव की कार को ट्रक ने मारी टक्कर। दिल्ली से घर लौट रहे थे पत्रकार संजीव शर्मा। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बागपत के जिलाध्यक्ष थे संजीव शर्मा।
बागपत में तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से कार सवार पत्रकार संजीव शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की संजीव की सेंट्रो कर आगे से पूरी तृक से क्षतिग्रस्त हो गई।
ये हादसा बागपत थाना इलाके के गुफा वाले मंदिर के पास उस वक्त हुआ जब संजीव शर्मा अपनी सेंट्रो कार से दिल्ली से बागपत लौट रहे थे। मौकेक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बागपत के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। संजीव शर्मा ने कई बड़े अखबारों में भी काम किया और फिलहाल वो उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बागपत के जिला अध्यक्ष थे।