गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना पुलिस ने पत्रकार के साथ कथित रूप से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा, सोने की चेन, दस मोबाइल फोन, तीन बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि हाल ही में तीनों ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ लूट और मारपीट भी की थी।
एसपी सिटी शिवहरि मीणा ने बताया कि सिहानी गेट थाना पुलिस की एक टीम ने पत्रकार पर हमला करके लूटपाट करने वाले तीन बदमाश मुकेश उर्फ राजा, प्रभात पुत्र लाल सिंह, अब्बास पुत्र फैयाज को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात को राजनगर एक्सटेंशन के पास समाचार न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष को रोककर अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद उनसे मारपीट भी की थी।