मीडिया जगत में 17 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले रोहित सक्सेना ने अपनी नई पारी की शुरुआत TV24 चैनल से की है. उन्होंने बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ के पद ज्वाइन किया है.
रोहित इससे पूर्व दैनिक जागरण, सहारा टीवी, एनडीटीवी, ज़ी न्यूज, न्यूज एक्सप्रेस, न्यूज नेशन, नेशनल वॉइस और इंडिय वॉइस जैसे चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.