
भारत-24 की वाइस प्रेसीडेंट एवं प्रसिद्ध anchor रुबिका लियाकत ने भड़ास4मीडिया से बातचीत करके यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ वेब साइट्स में प्रकाशित यह खबरें पूरी तरह से निराधर और शरारतपूर्ण है कि मैं भारत-24 छोड़ कर कहीं ओर जा रही हूँ ..
मेरा भारत-24 छोड़ने का कोई इरादा नहीं है ..रुबिका ने भड़ास4मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये सब अफ़वाहें हैं और अफ़वाहों का क्या .. इन्हें रोका तो जा नहीं सकता ..कोई कुछ भी अफ़वाह उड़ाता है .. पर मैं भारत-24 छोड़ कर कहीं और नहीं जा रही ..!!