Prakash K Ray-
डोनाल्ड रम्ज़फ़ेल्ड की मौत हो गयी है. अगर आपको कोई भयावह कथा पढ़नी हो, तो इस शख़्स की जीवनी पढ़ लीजिए. पहले इसने इराक़ी तानाशाह को रासायनिक हथियार बेचा, सद्दाम हुसैन से ईरान पर हमला कराया और बाद में झूठ-फ़रेब कर इराक़ को तबाह कर दिया.
यह आदमी एक और अति भयानक आदमी हेनरी किसिंजर का उत्तराधिकारी था. ये वे लोग हैं, जिन्हें धरती को तबाह करने के लिए नरक से भेजा जाता है. इसने तालिबान को पैदा किया. जब तालिबानी सत्ता में आए, तो रम्ज़फ़ेल्ड का कहना था कि प्राकृतिक संसाधनों के लिए तालिबान से भी सौदा होगा. तालिबानी प्रतिनिधि अमेरिका भी घूम आए थे.
जब बात नहीं बनी, तो अफ़ग़ानिस्तान को भी तबाह किया और उसे अफ़ीम/हेरोईन का कारख़ाना बना दिया. रम्ज़फ़ेल्ड के ब्लूप्रिंट से ही इस्लामिक स्टेट की पैदाइश हुई. माइक पाम्पियो ने भी किसिंजर और रम्ज़फ़ेल्ड बनने की कोशिश की, पर मामूली जासूस होने की वजह से वे एक जोकर साबित हुए. बहरहाल, शैतान का दिया काम पूरा कर रम्ज़फ़ेल्ड वापस नरक लौट गए हैं.
जिन्हें अब भी नहीं पता चला उन्हें बता दें, डोनाल्ड रम्जफेल्ड अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव थे.