सहारा समूह में निवेशकों का पैसा बुरी तरह फंस चुका है. लोग पैसा निकालने की भरसक कोशिश कर रहे हैं पर वो सफल नहीं हो पा रहे हैं. कानपुर की एक महिला ने भी अच्छा खासा पैसा सहारा में लगाया लेकिन वह अब निकाल नहीं पा रही. उसे बेटी की शादी करनी है.
पैसा फंसने से दुखी महिला ने आत्मदाह की लिखित चेतावनी दी है. इस महिला ने अपने घर के सामने अपने बेटियों के साथ एक बैनर टांग रखा है जिसमें आत्मदाह की चेतावनी लिखी हुई है. साथ ही सुब्रत राय को मुर्दाबाद कहा गया है. देखें पत्र और पोस्टर….