भारत के जाने-माने पत्रकार पी. साईनाथ ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेबसाइट लांच कर दी है. यह वेबसाइट ग्रामीण भारत के दुखों-सुखों पर केंद्रित है. पीपल्स आर्काइव आफ रुरल इंडिया यानि ‘परी’ नामक इस वेबसाइट तक RuralIndiaOnline.org के जरिए पहुंचा जा सकता है.
साइनाथ इस वेबसाइट को लांच कराने के काम में पिछले कई साल से लगे हुए थे. पी साइनाथ ने द हिंदू अखबार में ग्रामीण और कृषि मामलों के विशेषज्ञ संपादक के बतौर कई वर्षों तक काम किया और अपनी रिपोर्टों के जरिए ग्रामीण भारत के किसानों-मजदूरों की असल दिक्कतों को सामने लाए.