पटना से खबर है कि राष्ट्रीय सहारा पटना के यूनिट हेड संजय पाठक को यूनिट हेड के पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके साथ पटना के एकाउंट हेड अखिलेश कुमार पर भी गाज गिरी है। कंपनी ने दोनों को नोयडा बुला लिया है। दोनों पर पटना यूनिट में निरंकुशता, अनियमितता और मनमाने रवैए की शिकायत थी। इस मामले में यूनिट हेड ने सहारियन फोरम में शिकायत करने वाले पटना यूनिट के दो लोगों को बदले की भावना के तहत पटना से देहरादून बिना कारण बताए स्थानांतरित कर दिया था।