लखनऊ के रहने वाले सत्यजीत सिंह ने अभी हाल ही में हैदराबाद में Etv Bharat ज्वाइन किया था. लेकिन घर में दादी के लगातार बीमार रहृने की खबर मिलने की वजह से उनकी सेवा के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और लखनऊ लौट गए. सत्यजीत का कहना है कि दादी की तबियत ठीक होने के बाद ही किसी और संस्थान को ज्वाइन करेंगे.
युवा पत्रकार रहीसुद्दीन ‘रिहान’ को यूथ डेवल्पमेंट के मुद्दे पर काम करने को ह्यूमन डेवल्पमेंट सेक्टर की प्रतिष्ठित फैलोशिप ‘चेंजलूम्स-लर्निंग एंड लीडरशिप जर्नी’ के लिए चयनित किया गया है। इस फैलोशिप के तहत रिहान ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की समस्या और उनका विकास जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। ये फैलोशिप अमेरिकी कंपनी ऑरेकल और देश की प्रमुख यूथ आर्गेनाइजेशन प्रवाह द्वारा प्रदान की जाती है। इसके लिए हर साल हजारों चेंजमेकर्स आवेदन करते हैं लेकिन सर्वोत्तम 10 चेंजमेकर्स का ही चयन हो पाता है। रहीसुद्दीन ‘रिहान’ 5 वर्षों से वह मीडिया और रिसर्च सेक्टर में काम कर रहे हैं.