हैदराबाद। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद वज़ीरुद्दीन(77) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वज़ीरुद्दीन द हंस इंडिया में एसोसिएट एडिटर थे और उन्होने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था।
1962 में इंडियन एक्सप्रेस से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले वज़ीरुद्दीन ने द टाइम्स ऑफ इंडिया, द मेल, द ट्रिब्यून और द आन्ध्र प्रदेश टाइम्स के लिए काम किया। द ट्रिब्यून में उन्होने करीब 16 वर्षों तक काम किया। वे ‘अरब न्यूज़’, जेद्दा, साउदी अरब और ब्रिटिश पर्यावरण पत्रिका ‘रिसर्जेन्स’ के योगदायी संपादक भी थे। उनकी गिनती अंग्रेजी के बढ़िया पत्रकारों-लेखकों में होती थी।
तेलंगाना के मुख्य मंत्री के चंद्रशेखर राव ने वज़ीरुद्दीन को प्रवीण पत्रकार बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।