आगरा में डायल हंड्रेड के दो सिपाहियों ने जान जोखिम में डाल कर नीलगाय के बछड़े को बचाया. एक सिपाही 20 फीट गहरे कुँए में घुसा और बछड़े को निकाल कर बाहर लाया. मामला थाना अछनेरा इलाके के नगला झारिया गाँव का है. गाँव के बाहर बीस फीट गहरे कुँए में नीलगाय का बछड़ा गिर गया. ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर कॉल कर दिया.. लिहाजा डायल हंड्रेड की 25 नम्बर गाडी मौके पर पहुँच गयी. इस गाडी पर सीताराम और नीरज शर्मा तैनात थे..
बीस फीट गहरे कुँए में घुसना मुश्किल काम था.. उसके बावजूद सिपाही सीताराम रस्सी बाँध कर कुँए में उतर गया और दूसरी रस्सी से बछड़े को बांध दिया. बाहर खड़े दूसरे सिपाही ने बछड़े को खींच लिया.. गहरे कुँए से सिपाही भी बाहर निकल आया. संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.