खबर मुंबई से है जहां के दो युवा अनुभवी पत्रकारों ने ईटीवी भारत ऊर्दू ज्वाइन किया है. आईटीएन, लेमन टीवी, न्यूज़ एक्सप्रेस समेत कई चैनलों और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं मे काम करने वाले शाहिद अंसारी व बहुभाषी पत्रकार के तौर पर अलग पहचान रखने वाले ठाणे मुंबई के दानिश आज़मी ने ईटीवी भारत उर्दू मे बतौर कंटेंट एडिटर नई पारी की शुरुआत की है.
शाहिद और दानिश दोनों ही अपराध, भ्रष्टाचार और पुलिस विभाग की खबरों व अंडर वर्ल्ड पर पैनी नज़र रखते हैं. उर्दू कंटेंट में मज़बूत पकड़ रखने वाले दोनों पत्रकारों के कंधे पर मुंबई ईटीवी भारत उर्दू की जिम्मेदारी होगी. दानिश के पास उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक की पत्रकारिता का लंबा अनुभव है. अमर उजाला, रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा, न्यूज़ एक्सप्रेस, उर्दू टाइम्स में भी वे काम कर चुके हैं.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: