यूपी के एटा के रहने वाले युवा पत्रकार शिवम दीक्षित ने ‘न्यूज1 इंडिया’ से इस्तीफ़ा देकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यपत्र कही जानी वाली ‘पाञ्चजन्य’ पत्रिका को ज्वाइन कर लिया है।
शिवम दीक्षित अपने शैक्षिक जीवन में एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहबाद से पत्रकारिता में मास्टर किया है।
शिवम दीक्षित ने 2015 से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया था। इन्होंने मनसुख टाइम्स में एक विशेष संवाददाता के पद पर काम किया था। इसके बाद न्यूज नेटवर्क ऑफ इंडिया (NNI) और संचार टाइम्स में वेब एडिटर के रूप में काम किया। उसके बाद न्यूज नेटवर्क ऑफ इंडिया (NNI) में प्रबंध संपादक के रूप में काम किया था। इसके साथ ही शिवम दीक्षित ने इंडियाज पेपर (IndiasPapers) में रिपोर्टर कोऑर्डिनेटर के पद पर भी काम किया था।
शिवम दीक्षित देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल न्यूज1इंडिया व उत्तर प्रदेश के जाने माने प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र दैनिक हिंट और निवाण टाइम्स में बतौर सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में जुड़ कर कार्य कर रहे थे।
शिवम दीक्षित सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर अपनी बेबाक राय से लोगों को प्रभावित करते रहते हैं।