मीडिया जगत में करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं श्वेता भट्टाचार्य. सीनियर एंकर रहीं श्वेता भट्टाचार्य ने पुण्य प्रसून बाजपेयी की टीम को ज्वाइन किया है. माना जा रहा है कि वो इनकी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनको क्या स्लॉट दिया गया है. माना जा रहा है कि श्वेता को यहाँ बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
श्वेता ने ETV से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहां से उन्होंने फोकस टीवी का रुख किया. यहाँ श्वेता प्राइम टाइम फेस रहीं. श्वेता को 8 सालों का मीडिया का अनुभव है. इन्होंने कई डिबेट शो व आउटडोर शूट किया. डेढ़ वर्षों से उन्होंने मीडिया जगत और एंकरिंग से ब्रेक लिया हुआ था. ब्रेक के बाद वे 9 फरवरी को पुण्य प्रसून बाजपेयी के नेतृत्व में रीलॉन्च होने जा रहे सूर्या समाचार के साथ अपनी नयी पारी का आगाज़ करेंगी.