शॉपिंग चैनल होमशोप 18 से वाइस प्रेसिडेंट ब्रॉडकास्ट सिद्धार्थ ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. एक अन्य खबर मिंट से है. न्यूज राइज से इस्तीफा देकर शांतनु चौधरी ने द मिंट ज्वाइन कर लिया है.
जानकारी मिली है कि आजतक के स्ट्रिंगर फरीद अली ने दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
रोहतक से सूचना है कि दैनिक भास्कर की संवाददाता अनिक्षु भारद्वाज का आज सोमवार को सुबह निधन हो गया. अनिक्षु के बारे में Deepkamal Saharan फेसबुक लिखते हैं… ”कुदरत का क्रूर फैसला.. 21 साल की उम्र में ही इस हंसती खेलती बच्ची को सबसे दूर कर दिया। बहुत दुखद। दैनिक भास्कर रोहतक में कार्यरत Anikshu Bhardwaj आज सुबह ज़िन्दगी की जंग हार गई। ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद एक सप्ताह से कोमा में वो मौत से जूझ रही थी। ईश्वर उसे अपने चरणों में जगह दे और उसकी आत्मा को शांति मिले। अनिक्षु का यूं जाना मानो हम सबको याद दिला रहा हो कि यहां सभी कुछ वक्त के मेहमान हैं। इसे अपने लिए भी याद रखें और दूसरों के लिए भी.”