लखनऊ के एक स्थानीय निजी चैनल “TV 24 network” के रिपोर्टर स्पर्श गुप्ता लखनऊ के प्रमुख सरकारी अस्पताल “राम मनोहर लोहिया” में डॉक्टर्स के रात्रि कालीन ड्यूटी पर रिपोर्टिंग करने के लिए गए हुए थे।
रात्रि लगभग 12 बजे, इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों की ज्यादा संख्या देख कर TV 24 नेटवर्क के रिपोर्टर स्पर्श जब इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे तो पाया कि एक भी डॉक्टर उस समय इमरजेंसी वार्ड में नहीं था।
डॉक्टर्स को खोजते हुए जब रिपोर्टर स्पर्श डॉक्टर्स ड्यूटी रूम में पहुंचे तो देखा कि कुछ इंटर्न डॉक्टर्स वहां पर बैठ कर आराम फरमा रहे थे।
रिपोर्टर द्वारा आपत्ति जताने पर इन डॉक्टर्स (जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर अभिषेक गुप्ता एवं डॉक्टर गौरव शामिल हैं) ने रिपोर्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
हमले के कारण रिपोर्टर के कान से खून बहने लगा। गर्दन पर काफी चोट लगी। कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़ित रिपोर्टर का मोबाइल एवं माइक आई.डी. भी छीन कर रख लिया गया। इस संबन्ध में रिपोर्टर ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है।