यूपी के मुजफ्फरनगर शहर में समाचार टुडे द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिव कांवड़ मेला-2017 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवे सलाहकार बॉर्ड की सदस्या डॉक्टर सरिता अग्रवाल और बीजेपी विधायक कपिल देव अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शहर के ग्रीन एप्पल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में कांवड़ मेला महालाइव में अहम भूमिका निभाने वाले समाचार टुडे के हरिद्वार संवाददाता मयूर उप्रेती, पुरकाज़ी संवाददाता सलीम सल्मानी, खतौली संवाददाता वसीम खान, मेरठ संवाददाता सुरेश दहिया, सहारनपुर संवाददाता आज़म खान, जानसठ संवाददाता अमित शर्मा, चरथावल संवाददाता संजीव कुमार, शाहपुर संवाददाता शहज़ाद आलम और गाज़ियाबाद की जुझारू एवं कर्मठ संवाददाता सीमा गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा एंकर एवं क्रियेटिव हैड नकुल चतुर्वेदी, एंकर मनीष वर्मा, एंकर अंशुल शर्मा, मुजफ्फरनगर रिजनल ऑफिस में कार्यरत रविचंद्र कुशवाहा, आशीष मिश्रा, आशीष कुमार, वीडियो एडिटर टीटू धीमान, अनुज पांचाल, अनुज कुमार, रिपोर्टर विकास सैनी, अक्षय ठाकुर आदि भी सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से शामिल रहे।
चैनल के सीएमडी किशोर कुमार गोयल और एमडी अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाचार टुडे ने ज़िला प्रशासन के 25 अधिकारी -कर्मचारी, पुलिस प्रशासन के 35 ऑफिसर और पुलिस वालों को समाचार टुडे द्वारा सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी एंव पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, अधिवक्ता रंजन मित्तल, श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजज के चेयरमेन एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीगिरधारी लाल जैन मैमोरियल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्शन अलका जैन, समाजसेवी असद फारूकी, बीना शर्मा, आसिफ राही आदि के साथ-साथ तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम जीएस प्रियदर्शी और सुपर कॉर्प के नाम से प्रख्यात एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने समाचार टुडे द्वारा शिव कांवड़ मेला-2017 महालाइव और सम्मान समारोह आयोजित किए जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Comments on “समाचार टुडे का सम्मान समारोह आयोजित”
आज़म खान को सम्मानित किया तो गया है मगर ये सम्मान के लायक नही है दुसरो से खबरे मांग मांगकर तो भेजता है बोलना आता नही कई मुकदमे चल रहे है जेल भी जा चुका है