मेरठ। हिन्दुस्तान के मवाना के स्ट्रिंगर अजय सिंह ने अपने संस्थान को ही तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया। हिन्दुस्तान प्रबंधतंत्र ने तीन लाख रुपए वापस मांगे लेकिन अजय ने उनको ठेंगा दिखा दिया।
मामला दिल्ली हिन्दुस्तान में बड़े पद पर आसीन अजय सिंह नाम के व्यक्ति का है। उनके खाते में तीन लाख रुपए का आरटीजीएस होना था लेकिन गलती से वो तीन लाख रुपए का आरटीजीएस मवाना के स्ट्रिंगर अजय सिंह के खाते में हो गया।
इसकी जानकारी जब दिल्ली हिन्दुस्तान प्रबंधतंत्र को हुई तो उनके पैरों तले से ज़मान खिसक गयी। स्ट्रिंगर से पैसे लेने के लिए मेरठ हिन्दुस्तान कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाया गया लेकिन बात नहीं बनी।
चर्चा है कि संपादक ने स्ट्रिंगर से डील कर ली है और आशवासन दिया है कि वह उसका कुछ नहीं बिगड़ने देंगे। यह पूरा मामला देश के अख़बार जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मवाना से संदीप नागर की रिपोर्ट।
Comments on “स्ट्रिंगर ने हिन्दुस्तान को लगाया तीन लाख का चूना”
सूर्यकांत जैसे संपादक को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। न जाने शशि शेखर साहब की क्या मजबूरी है कि वह इनकी छुट्टी नहीं करते। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब इनके बारे में सोशल साइट्स पर कोई खबर न पढ़ी जाती हो। कभी मवाना के पत्रकार संदीप नागर के पैसे खाने का मामला हो या फिर जर्रार अहमद नकी से धन ऐंठने का। अजीब खेल देखिए, जर्रार ने गरीबों को लूटा और पंडित जी ने जर्रार को।
पिछले दिनों सुनने में आया कि एक ईमानदार पत्रकार ने इनके उत्पीडन की वजह से जान देने की ठान ली। जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया, लेकिन संपादक महोदय तुरंत पहुंच गए हॉस्पिटल और मामले को रफा-दफा करा दिया।