बिहार के गया जिले से खबर है कि कई सालों तक ईटीवी न्यूज चैनल में रहे कैमरामैन सुनील नाग का निधन हो गया है. ईटीवी से नौकरी छोड़ने के बाद वे हिंदी दैनिक ‘संमार्ग’ के साथ जुड़ गए थे. सुनील कुमार नाग का पिछले दिनों ब्रेन हैमरेज हुआ था. उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था जहाँ वे जिंदगी की जंग हार गए.
शुक्रवार अपराह्न को उन्होंने अंतिम सांस ली. सात महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. पिछले महीने वे अपनी पत्नी के साथ बाली की यात्रा पर गए हुए थे. सुनील कुमार एक निर्भीक वीडियो जर्नलिस्ट थे. साथ ही वे हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे.
उनके निधन से गया की पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. उनके निधन पर गया के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक संगठनों, शिक्षाविदों आदि ने शोक व्यक्त किया है.
सुनील नाग के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार गुंजन सिन्हा लिखते हैं : ”सुनील नाग का जाना बहुत दुखद. इतनी कम उम्र में जाना. इधर तो लम्बे समय से मैं संपर्क में नहीं था लेकिन सीधे सज्जन पत्रकार के रूप में वे मुझे हमेशा याद रहे. दोस्तों के ढेर सारे शोक सन्देश देख कर लगा कि उन्हें चाहनेवाले बहुत थे. लेकिन शोक प्रकट करने से ज्यादा जरूरी है कि उनके दोस्त, उनका संस्थान और पत्रकार यूनियनें उनके परिवार के लिए कुछ करें.”
/e