नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल दो शीर्ष चेहरे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच इन दिनो कलानिधि मारन के सन टीवी नेटवर्क के सिक्योरिटी लाइसेंस को लेकर तनातनी है। जेटली ने गृह मंत्री राजनाथ को पत्र लिखकर सन टीवी नेटवर्क की कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने की वजह पूछी है।
सन टीवी नेटवर्क को अपने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेना होता है। यह क्लीयरेंस गृह मंत्रालय की ओर से रद्द कर दिया गया है। मारन की ही कंपनी कॉल केबल्स का लाइसेंस इसलिए रद्द किया गया था क्योंकि गृह मंत्रालय ने सिक्यॉरिटी क्लीयरेंस नहीं दिया था। उस दौरान, मारन के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही थी। अब जेटली के मंत्रालय ने कहा है कि तब और अब के मामले अलग हैं और दोनों को जोड़कर नहीं देखा जा सकता है।