सूर्या चैनल में अस्थिरता का राज कायम है. नई सूचना है कि चैनल हेड संजॉय कुमार सिंह ने चैनल से किनारा करते हुए अवकाश पर चले गए हैं. सूत्रों का कहना है कि कुमार संजॉय सिंह पर छंटनी के लिए प्रबंधन दबाव बना रहा था पर कुमार संजॉय ने किसी के पेट पर लात मारने से इनकार करते हुए खुद ही चैनल आना बंद कर दिया.
इस बीच एक नई सूचना ये है कि अंशुमान तिवारी ने फिर से सूर्या चैनल में एंट्री मार ली है और उनके नेतृत्व में पुराने लोगों को हटाने व नए लोगों को लाने का काम शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सूर्या चैनल में लगभग दो दर्जन पत्रकारों की छुट्टी हो रही है. चैनल बंद होने के कगार पर है. अगले वर्ष इस चैनल को रिलांच किया जा सकता है. चैनल में वरिष्ठ पद पर दो नए लोगों को भी लाए जाने की चर्चा है.
Comments on “सूर्या चैनल से कुमार संजॉय सिंह ने किया किनारा, छंटनी की तैयारी”
Fer se kabh thamega inka ye logo ka test krne k khel
Ye sala khel rukne wala nahi h, Isi se tang aakar is channel ke HR Head Neelendra Pandey ne Istifa de diya tha aur kuch mahino ke baad unke sath HR team me rahe Abhishek Nagar ne b channel chor diya. Kuch nahi hone wala is channel ka