राज्यसभा टीवी लांच करने वाले गुरदीप सप्पल का न्यूज चैनल ‘स्वराज एक्सप्रेस’ बंद होने जा रहा है. टाटा स्काई पर कई दिनों से एक ही रिकार्डेड प्रोग्राम दिखाया जा रहा है. साथ ही नीचे एक सूचना चल रही है कि ये चैनल एक सितंबर से टाटा स्काई से गायब हो जाएगा.
स्वराज एक्सप्रेस चैनल की संपादक अमृता राय हैं. कुछ लोगों का कहना है कि रेवेन्यू न आने और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाने के चलते यह चैनल घाटे में चला गया जिसके कारण बंद करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि चैनल नए नाम से लांच किया जाएगा. अभी तक स्वराज एक्सप्रेस चैनल किराए के नाम पर चल रहा था.
चैनल बंद होने से यहां काम करने वालों में दहशत है. हालांकि प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही चैनल नए नाम से लांच किया जाएगा.
इस बारे में जब चैनल के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल को भड़ास की तरफ से फोन किया गया तो उन्होंने मीटिंग में होने का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर बाद में बात करने को कहा.