आगरा। आगरा में ताजमहल के ऊपर पैराशूट मंडराने से खलबली मच गई है। नो फ्लाइंग जोन में ताजमहल के ऊपर पैराशूट दिखने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। अब एजेंसियां इसे लेकर जांच में जुटी हुई हैं। आखिर पैराशूट इसके उपर कैसे पहुंच गया। ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा देख रही सीआईएसफ ने थाना ताजगंज में इस संबंध में तहरीर दे दी है।
मंगलवार को आगरा में ताजमहल पर मंडराता पैराशूट
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल सुरक्षा कारणों की वजह से ‘नो फ्लाइंग जोन’ में आता है। ताज की सुरक्षा के लिए जमीन पर सीआईएसएफ और आसमान में नो फ्लाईंग जोन बनाया गया है। यहां कोई भी प्लेन और हेलीकॉप्टर नहीं उड़ान भर सकता है। ऐसे में ताज के ऊपर से पैराशूट का गुजरना सुरक्षा एजेंसियों के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। इसके ऊपर पैराशूट कैसे पहुंचा, ये बड़ा सवाल बन गया है। क्या ये ताजमहल की सुरक्षा में सेंध है, एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।