दीपक चौरसिया के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. 11वें हफ्ते की टीआरपी में इंडिया न्यूज अब नंबर तीन की पोजीशन पर आ गया है. एबीपी न्यूज को बहुत बड़ा झटका लगा है और वह अब नंबर चार की पोजीशन पर आ गया है. इसी तरह जी न्यूज को नए चैनल न्यूज नेशन ने परास्त कर दिया. इस कारण जी न्यूज को अब छठें पोजीशन पर संतोष करना पड़ रहा है. एबीपी न्यूज नंबर पांच पर है.
आईबीएन7 ने 11वें हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया है और टीआरपी में छलांग लगाई है. बावजूद इसके वह अब भी न्यूज24 से पीछे है. सबसे बुरा हाल डीडी न्यूज का है जिसे केंद्र सरकार खूब प्रमोट कर रही है लेकिन टीआरपी में यह आखिरी पायदान पर है. 11वें हफ्ते के टीआरपी के आंकड़े देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें>