उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल हिंदी न्यूज चैनलों के 34वें हफ्ते के टीआरपी चार्ट के मुताबिक ईटीवी नंबर वन की पोजीशन पर है.
समाचार प्लस नंबर टू पर है. जी ग्रुप का जी संगम तीसरे नंबर पर है. इंडिया न्यूज यूपी यूके चौथे स्थान पर है. टीआरपी के अन्य माइनर डिटेल उपरोक्त चार्ट में हैं.
Comments on “यूपी-यूके में ईटीवी नंबर वन, समाचार प्लस नंबर टू पर (34वें हफ्ते की टीआरपी)”
साधना न्यूज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भी यही हालत है। टीआरपी शून्य से भी नीचे जाने की कोशिश में है। दलालों से मुक्त किए जाने की आवश्यकता है खासकर प्रदेश के मुख्यालयों में। सरकार के भरोसे चैनल कब तक चलाओगे।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के तो कई चैनल शिवराज, रमन के ही भरोसे चल रहे हैं, और इन घटिया चैनलों में साधना न्यूज भी शामिल है। चैनल दिखे, न दिखे,हम तो विजापन देंगे,अघोषित शर्त इतनी है कि खिलाफ नहीं दिखाया जाना चाहिए। जिन चैनलों की कोई टीआरपी नहीं है उन्हें विजापन देकर, जनता के पैसे को क्यों लुटाया जा रहा है।
ek channel news nation UP/Uk bhi hai uska bhi koi number hai ki nahi.
भाई न्यूज़ नेशन यूपी यूके, इस हफ्ते नम्बर वन चैनल है…..भडास ने गलत छापा है….