टीव्ही 9 से खबर है कि रोहित विश्वकर्मा को मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है. टीव्ही 9 फिलहाल संकट से गुजर रहा है. रोहित विश्वकर्मा के सामने कई चुनौतियां हैं. इस चैनल से बडी मात्रा में कर्मचारी इस्तीफा देते हैं.
यहाँ पर काम का न माहौल है और न कोई अनुशासन है. विश्वकर्मा के आने से इसमें कुछ बदलाव की उम्मीद है. चैनल में कर्मचारी भी कम हैं जिससे रनडाऊन के लोग बहुत जादा टेंशन के शिकार रहते हैं.
टीव्ही 9 में से पिछले एक साल में लगभग 40 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने रिजाइन किया है.
गजानन कदम और अनिरूद्ध जोशी का रवैया भी इसके पीछे एक वजह है. छुट्टी देने में आनाकानी और बुरा बर्ताव, ये दो बड़े कारण हैं जिससे कर्मचारी यहां रुकना नहीं चाहते.
कई बार तो बीमार होने पर भी ऑफिस आना पडता है. इसी वजह से पिछले साल ट्रीटमेंट के लिये छुट्टी न मिलने की वजह से प्रशांत विधाटे की मृत्यु हो गई थी. इस खबर से मीडिया में टीव्ही 9 का नाम खराब हो गया.