वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी अब आकाशवाणी के साथ जुड़ गए हैं. प्रसार भारती ने उमेश को आकाशवाणी का सलाहकार बनाया है. बलिया के रहने वाले उमेश लंबे समय तक प्रिंट, टीवी, रेडियो और इंटरनेट मीडिया आदि माध्यमों के साथ काम करते रहे हैं.
एबीपी न्यूज चैनल की चर्चित चेहरा विनीता यादव ने संस्थान को अलविदा कह दिया है. वह न्यूज नेशन चैनल में एडिटर (इनवेस्टीगेशन) बनी हैं. एबीपी न्यूज में विनीता दशक भर से थीं और उन्होंने ढेर सारी चर्चित स्टोरीज कीं. एबीपी न्यूज में विनीता स्पेशल करेस्पोंडेंट थीं. 16 साल से मीडिया में सक्रिय विनीता शानदार काम के लिए कई बार सम्मानित की जा चुकी हैं. वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की निदेशक भी रह चुकी हैं.
एक अन्य जानकारी एबीपी न्यूज से ही है. एबीपी न्यूज नेटवर्क के पूर्व सीईओ अशोक वेंकटरमानी ने क्रोम डाटा एनालिटिक्स एंड मीडिया नामक कंपनी के साथ बतौर निदेशक अपनी नई पारी शुरू की है. यह कंपनी क्रोम डीएम ब्रॉडकास्ट, डिस्ट्रीब्यूशन, ऑडिट्स और प्राइमरी मीडिया रिसर्च क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है.
उमेश कुमावत फिर से एबीपी न्यूज वापस आ गए हैं. वे दो महीने पहले एबीपी न्यूज से टीवी9 मराठी में मैनेजिंग एडिटर पद पर गए थे. टीवी9 की खराब हालत देख उन्होंने इस्तीफा देकर घर वापसी करना बेहतर समझा. अबकी वे एबीपी न्यूज की जगह एबीपी माझा से जुड़े हैं और उन्हें सीनियर एडिटर का पद मिला है.