यूपी में जो ताकतवर है, उसी का राज होता है. आम आदमी नेता, अफसर, पुलिस, सिस्टम के चंगुल में पिसता पिटता रहता है. यूपी के उन्नाव जिले से खबर है कि एक विधायक और उनके ब्लाक प्रमुख भाई के इशारे पर पुलिस ने एक किसान को उठाया और उसकी पिटाई की. किसान का अपराध ये था कि वह जमीन का बैनामा नहीं कर रहा था.
सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता और उनके भाई ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता पर ये आरोप लगा है. जमीन के प्रकरण को लेकर किसान के बेटे गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरोप है कि विधायक सदर पंकज गुप्ता और विधायक के भाई ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने पुलिस से किसान को पिटवाया. पंकज गुप्ता विधायक सदर और नीरज गुप्ता ब्लाक प्रमुख बिछिया के कहने पर दही चौकी पुलिस किसान को उठाकर ले गई. उसके बाद पिटाई की गई. किसान के बेटे ने कहा है कि उसे अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा.
देखें इस संबंध में प्रकाशित खबर-
