जी ग्रुप को अलविदा कहने वाले वाशिंद्र मिश्र ने नई पारी की शुरुआत न्यूज़18इंडिया चैनल के साथ की है। उन्हें कंसल्टिंग एडिटर बनाया गया है। वाशिंद्र लम्बे समय तक जी ग्रुप के यूपी चैनल के संपादक रहे। उधर एबीपी न्यूज में कार्यरत सुमेरा खान के बारे में खबर है कि उन्होंने चैनल को टाटा बाय बाय बोल दिया है। वे जी हिंदुस्तान चैनल से जुड़ गई हैं।
सुमेरा खान एबीपी न्यूज़ की सीनियर एंकर थीं. पिछले 7-8 साल से एबीपी न्यूज में थीं। उससे पहले कई साल तक सहारा समय चैनल का हिस्सा रहीं। अलीगढ़ की रहने वाली सुमेरा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.