विजय राय को सहारा मीडिया में टीवी का भी एडिटोरियल एडवाइजर बना दिया गया है. विजय प्रिंट मीडिया में सलाहकार का काम पहले से ही देख रहे हैं.
सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय के हस्ताक्षर से जारी एक आंतरिक पत्र के अनुसार सहारा टीवी के ग्रुप एडिटर मनोज मनु अब विजय राय के साथ मिलकर काम करेंगे. ये दोनों लोग उपेंद्र राय को रिपोर्ट करेंगे.
देखें आंतरिक पत्र-
ज्ञात हो कि विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर हुआ करते थे. मनोज तोमर को ग्रुप एडिटर की जिम्मेदारी ट्रांसफर करने के बाद विजय राय को प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था. अब वे टीवी के भी सलाहकार हो गए हैं.